Vipin Bansal

Add To collaction

कविता = अश्कों की धार

कविता = ( अश्कों की धार )

ठोकरों की पछाड़ से !
बेवफ़ाई की कटार से !!
मंज़िलों की लताड़ से !
गर्दिशों की मार से !!
पैदा हुआ ये कवि !
अश्कों की धार से !!
पैदा हुआ ये कवि !
अश्कों की धार से !!

गमों के पहाड़ से !
अपनों की दुत्कार से !!
दर्द की चिंघाड़ से !
आप सबके प्यार से !!
पैदा हुआ ये कवि !
अश्कों की धार से !!
पैदा हुआ ये कवि !
अश्कों की धार से !!

वक्त के खिलवाड़ से !
मन की चीत्कार से !!
कलम के जुगाड़ से !
रूह के क़रार से !!
पैदा हुआ ये कवि !
अश्कों की धार से !!
पैदा हुआ ये कवि !
अश्कों की धार से !!

जीवन के उजाड़ से !
सपनों की खार से !!
जिंदगी के कबाड़ से !
जिस्म के भार से !!
पैदा हुआ ये कवि !
अश्कों की धार से !!
पैदा हुआ ये कवि !
अश्कों की धार से !!

विपिन बंसल

   19
6 Comments

Punam verma

13-Feb-2023 09:06 AM

Very nice

Reply

Abhinav ji

13-Feb-2023 07:45 AM

Very nice 👌

Reply

Gunjan Kamal

12-Feb-2023 11:47 PM

शानदार प्रस्तुति 👌

Reply